अमेरिकी राज्यों द्वारा कोरोना से जुड़े आंकड़े अपडेट करने में लेटलतिफी से हेल्थ एक्सपर्ट्स चिंतित

अमेरिका में आधे राज्य ही कोविड-19 से जुड़े प्रतिदिन के आंकड़े बता रहे हैं। जिसमें नए मामले, एक्टिव केस मृत्यु और वैक्सीनेशन से जुड़ी जानकारी शामिल है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह ट्रेंड कुछ पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स को चिंतित कर रहा है। देश में कोरोना के आंकड़ों को लेकर हो रही लेटलतिफी को लेकर चिंता बढ़ गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक प्रमुख अमेरिकी मीडिया हाउस के हवाले से बताया कि इस सप्ताह दो सबसे बड़े स्केल-बैक प्रभावी हुए, जिसमें फ्लोरिडा में प्रति सप्ताह में एक अपडेट नहीं किया गया और और अलबामा में प्रति सप्ताह 2-3 बार अपडेट नहीं किया गया। अलबामा राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक स्वास्थ्य अधिकारी करेन लैंडर्स( Karen Landers) ने बताया कि राज्य में कोरोना के अपडेट को प्रकाशित करने के पीछे की वजह दैनिक मामलों, मौतों और अस्पताल में भर्ती होने में लगातार कमी के साथ किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post