सच्चाई उजागर करने वाले देश के चौथे खंबे पर प्राथमिकी, पत्रकारों ने की निंदा,

-अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक को बर्खास्त करने की मांग।

 युवा शक्ति संवाददाता

---------------------------

गया।शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल मे गत दिनों कोविड-19 की अव्यवस्था को उजागर करने के मामले में एक हिंदी दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार रंजन सिन्हा पर प्राथमिकी दर्ज करने के मामले को लेकर पत्रकारों ने निंदा की है। इस संबंध में गया जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ के संयोजक अक्षय कुमार सिंह एवं सह संयोजक प्रदीप रंजन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अस्पताल की अव्यवस्था को उजागर करने के मामले में एक हिंदी दैनिक के वरिष्ठ पत्रकार रंजन सिन्हा पर अस्पताल अधीक्षक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जो कहीं से भी सही नहीं है। इसे लेकर गया डीएम से तमाम पत्रकारों ने मांग किया है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। साथ ही अस्पताल अधीक्षक को बर्खास्त किया जाए। इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे व डीजीपी को भी मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है।

घटना को लेकर गया जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ के लोगों ने भी नाराजगी जताई है।

पत्रकारों ने कहा है कि वरिष्ठ पत्रकार रंजन सिन्हा के द्वारा विगत 23 मई की रात्रि पीपीई किट पहनकर पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइन नियम का अनुपालन कर रिपोर्टिंग किया गया। बावजूद इसके अपनी नाकामी को उजागर होता देख अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल के अधीक्षक हरिश्चंद्र हरि ने अस्पताल कर्मियों को आगे लाकर पत्रकार रंजन सिन्हा पर प्राथमिकी दर्ज करा दी। जो कहीं से भी न्याय संगत नही है। अगर कहीं कुछ कमी थी तो अधीक्षक को अविलंब पूरा करना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। तथाकथित अधीक्षक पूर्व में भी विवादित रहे हैं। जिसका वीडियो कई यूट्यूब एवं पोर्टल के माध्यम से उजागर हो चुका है। अपनी नाकामी को छुपाकर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को अपने समझावे में लेकर इस तरह का कार्य किया। अन्तः गया जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तरफ से हम सभी पत्रकार इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग करते हैं। साथ ही अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक को बर्खास्त करने की मांग करते हैं। निंदा करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार कमलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार, कमल नयन, कंचन कुमार सिन्हा, मनोरंजन सिन्हा,

राजेश कुमार, रौशन कुमार, जितेन्द्र मिश्रा, नीरज कुमार, पंकज कुमार, सूर्य प्रताप सिंह, श्याम भंडारी, देवव्रत मंडल, गोपाल सिन्हा, प्रदीप रंजन, संजीव सिन्हा, सुजीत पांडे, कुमुद रंजन, अजीत कुमार, पंकज कुमार, एलएन लिली, मनोज कुमार, श्याम किशोर, आशीष कुमार, मनीष कुमार, विप्लव कुमार, सादात अनवर, फैसल रहमानी, निक्कू कुमार, प्रवीण ओझा, जयप्रकाश, बादल सिन्हा,

सूरज कुमार सहित अन्य कई लोग शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post