सादगी के साथ गया जिला खबर विक्रेता संघ ने मनाई होली


सूरज कुमार

गया।शहर के गया जिला के बार विक्रेता और अखबार के प्रेस प्रतिनिधि एवं एजेंटों के द्वारा अखबारों के सेंटर स्टेशन रोड स्थित पर शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें हिंदी दैनिक प्रेस प्रतिनिधि एवं एजेंट साथ में अखबार वितरकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

प्रेस प्रतिनिधि व एजेंट की पहल 

प्रेस प्रतिनिधियो एवं एजेंटों के द्वारा अनोखी पहल कर वरिष्ठ वितरकों को सॉल देकर सम्मानित किया गया.

सादगी के साथ मनाएं होली

इस उपलक्ष्य पर गया जिला अखबार विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार उर्फ अनिरुद्ध कुमार ने कहां की कोरोना संक्रमण को देखते हुए तथा जिला प्रशासन का आदेश मानते हुए गया जिला अखबार विक्रेता संघ सादगी से होली मिलन समारोह किया.लोगों से अपील भी किया की कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोग सादगी के साथ होली मिलन मनाए एवं एक दूसरे को बधाई दें साथ ही कहा कि किसी के साथ जोर जबरदस्ती न करें.उक्त मौके पर हिंदी दैनिक अखबार के प्रसार प्रबंधक दीप नारायण ठाकुर, उमेश कुमार, एजेंट अनिल कुमार, प्रेस प्रतिनिधि विनय झा, एजेंट नीरज कुमार, प्रेस प्रतिनिधि अभय झा, सोनू कुमार, विराज सिंह, एजेंट नवल सिंह एवं वितरक के महासचिव सिद्धेश्वर गिरी, सचिव मुकेश कुमार, गजाधर लाल, कपिल प्रसाद, ध्रुव कुमार, विमलेश कुमार, इत्यादि वितरक उपस्थित थे।

Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News