कोरोना संक्रमण से मेडिकल छात्र की मौत पर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने कैंडल जला दी श्रद्धांजलि



- नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल  के 2016 बैच का था मेडिकल छात्रा शुभेन्दु शेखर 
- मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने प्रशासकीय भवन के पास कैंडल जला दी श्रद्धाजंलि

युवा शक्ति संवाददाता
गया।
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने गुरूवार की शाम कैंडल जला श्रद्धांजलि सभा की। इस दौरान लोगों ने नालंदा मेडिकल कॉलेज के 2016 बैच के छात्र शुभेन्दु शेखर की असमायिक मौत पर दु:ख प्रकट किया और वक्ताओं ने कहा कि उसके मेडिकल साथी जो अब उसके बीच नही रहा । वह कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था। इसके कुछ दिन बाद उसे सर्दी खांसी की समस्या आयी थी। जिसके बाद जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया और सोमवार की अचानक उसकी मौत हो गयी। इस दौरान लोगों ने कहा कि हम सभी को वैक्सीन  लेने के बाद भी सावधाीन बरतनी है। जिससे कि संक्रमित होने से बचा जा सके। 


इस दौरान होस्टल से सभी मेडिकल छात्र व छात्राये हाथों में कैंडल लेकर प्रशासकीय भवन के पास पहुंचे और वहां शुभेन्दु शेखर की तस्वीर रख कैडल जला श्रद्धाजंलि दी और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।  इस मौके पर शिशु रोग विभागाध्यक्ष डा. सुशील भूषण, डा. बी. डी गोयल,जेनरल सेकेट्री आइएमए एचएसएन डा. सिद्धार्थ कुमार, डा. राहुल, डा. विक्रम कुमार, डा. प्रतिक, डा. यशवंत सहित दर्जनों की संख्या में छात्र मौजूद रहे।

Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News