वैशाली में किसान मोर्चा ने ट्रेने रोकी


 युवा शक्ति संवाददाता

--------------------------

हाजीपुर।संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी रेल चक्का जाम और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस स्मारक पर 70 दिनों से जारी किसान आंदोलन हमला करवाने के विरोध में गुरुवार को प्रतिवाद दिवस के मौके पर हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों किसानों ने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारीयों ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने, बिजली संशोधन बिल 2020 को वापस लेने, किसान नेताओं पर लगे झूठे मुकदमों को वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाने  साथ में मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस स्मारक पर 70 दिनों से शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रहे किसानों पर हमला करने वाले लोगों को अभी तक गिरफ्तार न करने को लेकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन और विरोध मार्च का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष सुमन कुमार, किसान सभा के नेता बिंदेश्वर राय, संजीव कुमार, राजेंद्र पटेल, अमृत गिरी, लाला प्रसाद सिंह, महताब राय, मनोज कुमार गुप्ता, रामप्रवेश भगत, अंजली देवी, रेखा देवी, दीपक पासवान, रामनाथ राय, रामजी पासवान, उपेंद्र शर्मा, विश्वनाथ विप्लव, राजेश्वर प्रसाद सिन्हा, शत्रुघ्न तिवारी, केदारनाथ चौधरी, विश्वनाथ सिंह, संतोष कुमार सिंह, सिताब लाल राय, छबीला राय, धर्मेंद्र शाह, जगन्नाथ सिंह, राजेश कुमार, कैलाश राय, देवानंद राम, रामजतन राय, ज्वाला कुमार, रामनाथ सिंह, प्रदीप राय, राम बहादुर सिंह, राम भजन पंडित, रघुनाथ भगत सहित आदि किसान नेताओं के किया।इधर लालगंज स्टेशन पर अखिल भारतीय किसान महासभा की नेत्री डॉक्टर प्रेमा देवी, डॉक्टर भिखारी सिंह, त्रिभुवन राय, संजीव तिवारी, रेखा देवी,आदि नेताओं ने वैशाली स्टेशन पर पूर्व मुखिया अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता रामचंद्र राय के नेतृत्व में रेलवे ट्रैकों पर प्रदर्शन किया और ट्रेनों को चलने में अवरुद्ध किया।

ADVERTISEMENT

Post a Comment

Previous Post Next Post