बिहार में पुस्तकालयध्यक्षों की बहाली प्रक्रिया शुरू किया जाएःअश्वनी


 युवा शक्ति संवाददाता

---------------------------

गया।ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरी एसोसिएशन गया जिला इकाई के जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार एवं उपाध्यक्षा बंदना कुमारी ने संयुक्त रुप से गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राज्य के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, तारा किशोर प्रसाद एवं शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी से राज्य के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पुस्तकालयध्यक्ष का पद सृजित करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि राज्य में पुस्तकालयध्यक्षो का तकरीबन दस हजार पद रिक्त है। सभी विश्वविद्यालयों, कृषि महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई कॉलेज, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बड़े पैमाने पर पुस्तकालय अध्यक्षों का पद रिक्त है।इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कराई जाए। ताकि प्रशिक्षित बेरोजगार लाइब्रेरियन को रोजगार का अवसर प्राप्त हो सके।उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 13 वर्षों से पुस्तकालयध्यक्षों की बहाली नहीं की गई है। सरकार के उपेक्षा पूर्ण रवैया से अभ्यर्थियों में काफी  रोष व्याप्त है। बहाली को लेकर कई बार आंदोलन किया जा चुका है। परंतु आंदोलन ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। प्रशिक्षित अभ्यर्थी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। राज्य के जिन माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुस्तकालयध्यक्ष का पद सृजित नहीं किया गया है।वहा अभिलंब पद सृजित कर पुस्तकालयध्यक्ष की नियुक्ति किया जाए और नियुक्ति का आधार प्रतियोगिता परीक्षा हो। राज्य में अवस्थित संग्रहालय में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के छात्रों की नियुक्ति की जाए।मगध विश्वविद्यालय बोधगया के मन्नूलाल केंद्रीय पुस्तकालय को हाईटेक बनाने के साथ विद्यार्थियों को ई-बुक्स की सुविधा देने, विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में रखें दुर्लभ पांडुलिपियों का बेहतर संरक्षण, स्नातकोत्तर विभागों में रिक्त पड़े पुस्तकालयध्यक्षों के पद पर बहाल करने, विद्यार्थियों को पुस्तकालीय सुविधा मुहैया कराने की मांग की गई। मांग करने वालों  में बुशरा करीम, सुमित कुमार, रचना रंजन,श्रीकांत कुमार, बंदना कुमारी मिश्रा, रितिका सिंह, आशुतोष कुमार, नित्य प्रकाश, राजीव रंजन कुमार, मंजू कुमारी, संजीत कुमार सहित कई अन्य सदस्य शामिल है।

ADVERTISEMENT

Post a Comment

Previous Post Next Post