ड्रग्स मामले में NCB का बड़ा एक्शन, मुच्छड़ पानवाला का मालिक रामशंकर तिवारी गिरफ्तार


नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई में ड्रग्स स्मगलिंग के धंधे बड़ी गिरफ्तारी की है. एनसीबी ने इस मामले में मुंबई के मुच्छड़ पानवाला रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. मर्सडीज से चलने वाले इस पनवाड़ी से NCB ने ड्रग्स भी बरामद की है. 

NCB ने सोमवार को मुच्छड़ पानवाला के मालिक जयशंकर तिवारी और रामकुमार तिवारी से कई घंटे तक पूछताछ की थी. रामकुमार तिवारी जयशंकर तिवारी का छोटा भाई है. दोनों भाई दक्षिण मुंबई के पॉश इलाके कैंप कॉर्नर में पान की दुकान चलाते हैं. जय शंकर तिवारी और रामकुमार तिवारी 6-6 महीने तक पान की दुकान चलाते हैं. इस पान दुकान में बॉलीवुड और उद्योग जगत की मशहूर हस्तियां पान खाने आती हैं. 

ड्रग्स स्मगलिंग के सिलसिले में सोमवार को इन दोनों भाइयों से NCB ने सोमवार सुबह पूछताछ शुरू की जो शाम तक चली. 

सूत्रों ने बताया कि मुच्छड पानवाला की दुकान से ड्रग्स की भी बरामदगी हुई है.  कुछ ही दिन पहले NCB ने मुंबई से 200 किलो ड्रग्स जब्त की थी. इस मामले में एनसीबी ने अभिनेत्री दीया मिर्जा की एक्स मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला और एक ब्रिटिश नागरिक करन सजनानी को गिरफ्तार किया है.  

इन लोगों से पूछताछ के दौरान मुच्छड़ पानवाला का नाम सामने आया है. पूछताछ के दौरान ये बात सामने आई कि ड्रग्स के मामले में रामकुमार तिवारी की भूमिका है, इसके बाद NCB ने जयशंकर तिवारी को जाने दिया. 

सुंशात सिंह राजपूत से जुड़े तार 

एनसीबी के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार ब्रिटिश नागरिक करन सजनानी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़ा हुआ है. करन सजनानी अनुज केसवानी को ड्रग्स की सप्लाई करता था. अनुज केसवानी को पुलिस सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है.

1977 से पान खिला रहे हैं मुच्छड़ ब्रदर्स

मुच्छड़ पान वाला का पान बिजनेस मुंबई में 1977 से चल रहा है. दक्षिण मुंबई के पॉश कैंप कॉर्नर इलाके में स्थित इस पान दुकान के कई नामी ग्राहक हैं. इस पान दुकान अपनी वेबसाइट भी है. इसके अलावा ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियां इस दुकान को ऑर्डर देती हैं. तिवारी ब्रदर्स मर्सडीज से चलते हैं और इनके पान बड़े बड़े इवेंट्स और कार्यक्रम में मंगवाये जाते हैं. 

ADVERTISEMENT


Post a Comment

Previous Post Next Post