दुर्गा पूजा के पहले तीन और स्पेशल ट्रेनें खुलने जा रही हैं। इनमें बिहार के लिए एक ट्रेन है। पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, कामाख्या - यशवंतपुर- कामाख्या एसी (साप्ताहिक) स्पेशल, भावनगर- आसनसोल- भावनगर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल और सूरत - भागलपुर- सूरत सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन आगामी 14 अक्टूबर से शुरु होगा।
विज्ञप्ति के अनुसार, 14 अक्टूबर से 02552 कामाख्या-यशवंतपुर स्पेशल प्रत्येक बुधवार को कामाख्या से रवाना होगी। यह ट्रेन दोपहर दो बजे खुलेगी और तीसरे दिन शाम 6:25 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। वहीं, 17 अक्टूबर से 02551, यशवंतपुर-कामाख्या स्पेशल प्रत्येक शनिवार को यशवंतपुर से सुबह 8.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर दो बजे कामाख्या पहुंचेगी। 20 अक्टूबर से 02941 भावनगर - आसनसोल स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को भावनगर से रवाना होगी। वहीं, 22 अक्टूबर से 02942, आसनसोल - भावनगर स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को आसनसोल से रवाना होगी। ट्रेन के खुलने का समय अभी तय नहीं हुआ है। 17 अक्टूबर से 09147 सूरत-भागलपुर- सूरत स्पेशल प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को छूटेगी। वहीं, 19 अक्टूबर से 09148, भागलपुर - सूरत स्पेशल प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को भागलपुर से रवाना होगी।
मिर्जा चौकी स्टेशन पर रूकेगी जमालपुर एक्सप्रेस
पूर्व रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, 12 अक्टूबर से खुलने वाली 03071/03072 हावड़ा-जमालपुर-हावड़ा स्पेशल दोनों दिशाओं में मालदा डिवीजन के मिर्जा चौकी स्टेशन पर भी रूकेगी।
Post a Comment