देश के सबसे दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने लॉकडाउन के बाद से अब तक हर घंटे 90 करोड़ रुपये कमाये हैं. उनका नेटवर्थ बढ़कर 6,58,400 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. IIFL वेल्थ हारुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 में यह दावा किया गया है.
एक साल में 73 फीसदी बढ़ी संपदा
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 12 महीने में मुकेश अंबानी का वेल्थ 73 फीसदी बढ़कर 2.77 लाख करोड़ रुपये से 6.58 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. वह न केवल एशिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गये बल्कि वह दुनिया के चौथे अमीर भी हो गये.
अडानी भी प्रमुख स्थान पर
साल 2020 की इस सूची में भारत के उन अमीरों को शामिल किया गया है, जिनकी 31 अगस्त 2020 को संपदा 1,000 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा थी. इस सूची में लंदन में रहने वाले हिंदुजा बंधु दूसरे स्थान पर हैं, जिनकी संयुक्त संपदा 1,43,700 करोड़ रुपये है. तीसरे स्थान पर 1,41,700 करोड़ रुपये की संपदा के साथ एचसीएल के शिव नाडर और चौथे स्थान पर 1,40,200 करोड़ रुपये के साथ गौतम अडानी एवं उनका परिवार है.
तीन गुना बढ़े अमीर
इंडिया इन्फोलाइन फाइनेंस लिमिटेड वेल्थ हारुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 के अनुसार पिछले पांच साल में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा नेटवर्थ रखने वाले भारतीयों की संख्या तीन गुना बढ़कर 828 तक पहुंच गई है. हालांकि यह संख्या साल 2019 में 953 और 2018 में 831 थी. अगर अमेरिकी डॉलर के मद में अरबपतियों को देखें तो इनकी संख्या पिछले साल के 138 के मुकाबले इस साल 179 तक पहुंच गई.
हारुन इंडिया के एमडी और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने बताया, 'इस सूची में संपदा की करीब 28 फीसदी की बढ़त अकेले मुकेश अंबानी की वजह से है. तेल से लेकर टेलीकॉम कारोबार तक में लगे अंबानी को जबरदस्त सफलता मिली है. इसी तरह फार्मा कंपनियों के प्रमुखों की वजह से 21 फीसदी की अतिरिक्त संपदा बढ़ी है. इसकी वजह यह है कि कोविड-19 की वजह से हेल्थकेयर पर लोगों का खर्च बढ़ा है.'
सामूहिक रूप से देखें तो इस साल संपदा में पिछले साल के मुकाबले करीब 20 फीसदी की बढ़त हुई है. करीब 674 कारोबारियों की संपदा में बढ़त हुई है. इसके अलावा इस सूची में 162 नए लोग शामिल हुए हैं.
Post a Comment