अमेरिकी राष्ट्रपति की रेस से बाहर हुए जो बाइडेन, जानिए क्यों?


अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर हो गए हैं. उन्होंने देशवासियों के नाम एक चिट्ठी लिखकर नाम वापसी का ऐलान किया है, वे जल्द ही राष्ट्र को संबोधित भी कर सकते हैं. दरअसल चार दिन पहले ही जो बाइडेन कोरोना से संक्रमित हो गए थे, उनके स्वास्थ्य को लेकर व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया था कि वे आइसोलेशन में रहकर काम करेंगे, लेकिन रविवार को बाइडेन ने एक चिट्ठी लिखकर अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का ऐलान कर दिया. बाइडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की उम्मीदवारी का समर्थन करने की बात भी लिखी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र को लेकर लंबे समय से सवाल उठते रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी ने भी बाइडेन के घटते समर्थन को लेकर चिंता जताई थी. बाइडेन के राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर होने का फैसला अचानक नहीं लिया गया है बल्कि इसके पीछे कई कारण हैं.

बाइडेन की उम्मीदवारी को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी के अंदर भी विरोध बढ़ता जा रहा था. पार्टी के लोग ट्रंप से बहस में पिछड़ने के बाद बाइडेन को राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से हटने की अपील कर रहे थे. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी ने भी बाइडेन के घटते समर्थन को लेकर चिंता जताई थी और सूत्रों के मुताबिक दोनों ही नेताओं ने बाइडेन से राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर होने की अपील भी की थी.

ट्रंप पर हुए हमले के बाद बाइडेन की लोकप्रियता घटी है. माना जा रहा है कि इस जानलेवा हमले की वजह से अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन बढ़ा है. ट्रंप के समर्थक इसे हत्या की कोशिश मान रहे हैं और इसका सीधा असर नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर भी देखने को मिल सकता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post