पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से सर्वाधिक 48 मौतें हुईं; पहली बार संक्रमण के 2,500 से अधिक मामले आए


कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 से अब तक की सर्वाधिक 48 मौतें हुईं, यहां तक कि राज्य में संक्रमण के मामलों में दैनिक वृद्धि भी पहली बार 2,500 के आँकड़े को पार कर गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है। बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में संक्रमण के 2,589 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 72,777 तक पहुंच गयी। संक्रमण के कारण हुई नई मौतों के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 1,629 हो गयी। वर्तमान में राज्य में इलाजरत मरीजों की संख्या 20,631 है। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 2,143 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 69.41 प्रतिशत हो गई। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से अब तक 50,517 लोग ठीक हो चुके हैं।

ADVERTISEMENT

Previous Post Next Post