Bihar CoronaVirus Update: बिहार में कोरोना से 542 की मौत, संक्रमितों की तुलना में दोगुने हुए स्वस्थ


बिहार में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार में तेजी आई है। राज्‍य में मंगलवार को 3257 नए मामले मिले तो 3267 स्‍वस्‍थ भी हुए। इसके पहले सोमवार को 2525 नए संक्रमित मिले तो 4140 लोग स्वस्थ हुए। स्वस्थ होने की गति बढ़ने के साथ रिकवरी दर करीब 71.94 फीसद हो गई है। इसके पहले रविवार को रिकवरी दर 69.71 थी। कुल मामलों की बात करें तो बिहार में कोरोना के कुल 109875 मरीज

मिल चुके हैं, जिनमें में 32636 कोरोना के एक्टिव मामले मौजूद हैं। मौत की बात करें तो सोमवार तक राज्‍य में कुल 542 लोगों की जान गई है। बीते दिन पांच लोगों की मौत हो गई थी।

मंगलवार को मिले 3257 नए संक्रमित

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को राज्‍य में कुल 3257 नए संक्रमित मिले। इनमें सर्वाधिक 368 मामले पटना के हैं। मधुबनी 234 मामलों के साथ दूसरे तो पूर्वी चंपारण 200 मामलों के साथ तीसरे स्‍थान पर रहा। भागलपुर में 185, बेगूसराय में 164, सारण में 153 , पूर्णिया में 139 तथा मुजफ्फरपुर में 135 नए मामले मिले हैं।

राज्‍य में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ी

कोरोना को मात देने वालों की संख्या प्रदेश में रोज बढ़ रही है। मंगलवार को अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 3267 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। सोमवार को 4140 लोग स्वस्थ हुए थे।

संक्रमण में टॉप पर पटना,  मिले 17293 मामले

संक्रमण के मामले में पटना टॉप पर है। यहां मंगलवार को 368 तो सोमवार को 303 पॉजिटिव मिले। पटना में अभी तक कुल 17293 मरीज मिल चुके हैं। सोमवार तक इनमें से 13195 लोग स्वस्थ हुए थे। जबकि, सोमवार तक 104 लोगों की जान जा चुकी थी।

सोमवार को संक्रमण के कारण और पांच की मौत

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण से और पांच लोगों की मौत हुई। इनमें पटना में तीन, गया में एक और किशनगंज में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। बता दें कि राज्य में संक्रमण की वजह से अब तक 542 जानें गई हैं।

एम्स में दो डॉक्टर समेत 23 संक्रमित

एम्स के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि संस्थान के एक सीनियर रेजीडेंट और भागलपुर के एक डॉक्टर समेत 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को भर्ती किया गया है।

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post