पटना: बर्फ की फैक्ट्री से नाइट्रोजन गैस का रिसाव, लोगों में दहशत का माहौल


देश में इन दिनों कई इलाकों में गैस रिसाव के मामले सामने आ चुके हैं. अब बिहार की राजधानी पटना में भी फैक्ट्री से गैस रिसाव का मामला सामने आया है. हालांकि इस घटना में किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा है. घटना के बाद पुलिस फैक्ट्री मालिक की तलाश कर रही है.

दरअसल, पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बिग्रहपुर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बर्फ की फैक्ट्री से नाइट्रोजन गैस का रिसाव हुआ. गैस के रिसाव होने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को भी गई.

वहीं घटना की जानकारी जैसे ही पटना पुलिस को मिली, पटना पुलिस की कई थाने की टीमें मौके पर पहुंची और इलाके को खाली करवाने में लगी. घटनास्थल पर पहुंचते ही अधिकारियों ने जांच में पाया की नाइट्रोजन गैस का रिसाव बर्फ की फैक्ट्री से हो रहा था.

मालिक की तलाश

इस दौरान स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल था और लोग इधर से उधर भागने लगे लेकिन गैस के रिसाव से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौके पर पटना पुलिस की टीम और कई आला अधिकारी काम कर रहे हैं और फैक्ट्री के मालिक की तलाश कर उसके खिलाफ एफआईआर करने में जुटे हैं.

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post