Bihar CoronaVirus Update: तीन दिनों से नए मरीजों में लगातार कमी, 76.52% पहुंचा रिकवरी रेट


Bihar CoronaVirus Update: बिहार में कोरोना के नए मरीजों के मिलने की रफ्तार में कमी आई है। पिछले तीन दिनों के दौरान रोज करीब एक लाख से अधिक टेस्ट होने के बाद भी औसतन कम मरीज मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 2451 संक्रमित मिले हैं। जबकि, 19 अगस्त को 2884 और इसके ठीक एक दिन पहले 18 अगस्त को 3257 मरीज मिले थे। तीन दिनों में तीन लाख से ज्यादा जांच में कुल 8592 पॉजिटिव मिले हैं। कुल आंकड़े की बात करें तो यह 115210 हो चुका है। जबकि, अभी तक 88163 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। राज्‍य में स्‍वस्‍थ होने की दर (Recovery Rate) बढ़ कर 76.52 फीसद हो चुकी है। बीते 24 घंटे में छह मौतों के साथ मरने वालों का अंकड़ा 574 तक पहुंच चुका है।

24 घंटे के दौरान मिले 2451 मरीज, 3585 हुए स्‍वस्‍थ

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि 24 घंटे के दौरान 1.07 लाख टेस्ट हुए, जिनमें कुल 2451 रिपोर्ट पॉजिटिव मिले। विभाग के अधीन अब तक 21.16 लाख से ज्यादा टेस्ट में कुल 1.15 लाख से कुछ ज्यादा मरीज मिले, जिनमें से 88 हजार से ज्यादा स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3585 लोग स्वस्थ हुए। जबकि, पटना में दो समेत कुल छह लोगों की मृत्यु हुई है। पटना के अलावा दरभंगा, कटिहार, सीतामढ़ी और वैशाली में एक-एक की मौत संक्रमण की वजह से हुई है । बता दें कि राज्य में अब तक 574 लोग संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।

पटना में पॉजिटव का आंकड़ा 18 हजार पार

लोकेश कुमार ने बताया कि 24 घंटे के दौरान को पटना से 367 पॉजिटिव मिले। पटना जिले से अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या करीब 18089 है। इनमें 14673 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इधर स्वास्थ्य विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि गुरुवार को जिन जिलों से सौ से अधिक रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं उनमें पटना के अलावा कटिहार से 102, मधुबनी से 141, मुजफ्फरपुर से 174 हैं।

ADVERTISEMENT

Previous Post Next Post