कोरोना: 24 घंटे में 22 हजार से अधिक नए केस, कुल मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार


देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा सात लाख को पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर मंगलवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 7 लाख 19 हजार 665 हो गया है, जिसमें 20 हजार 160 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से अब तक करीब 4 लाख 40 हजार लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि करीब 2 लाख 60 हजार एक्टिव केस है.

पिछले 24 घंटे में 22 हजार 252 नए केस आए हैं और 467 लोगों की मौत हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, 6 जुलाई तक एक करोड़ 2 लाख 11 हजार 92 सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है. इसमें 2 लाख 41 हजार 430 सैंपल का टेस्ट सिर्फ 6 जुलाई को किया गया था, जिसमें 22 हजार से अधिक लोग पॉजिटिव निकले हैं.

सोमवार को दिल्ली में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया. बीते 24 घंटे में 1379 नए केस बढ़े और 48 मरीजों ने दम तोड़ दिया. गनीमत ये है कि दिल्ली में रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है और इस समय 71.5 फीसदी मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 25 हजार 620 हैं, जबकि करीब 72 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं.

देश में कोरोना का सबसे बड़ा सेंटर महाराष्ट्र बना हुआ है. अगर आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 5 हजार 3 सौ 68 नए मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 204 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 11 हजार 9 सौ के पार जा चुका है, जबकि 9026 मरीजों की जान जा चुकी है.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई कोरोना की सबसे तगड़ी मार झेल रही है. बीते 24 घंटे में मुंबई में 12 सौ नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 39 मरीजों की मौत हो गई, जबकि मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 85 हजार 7 सौ 24 तक पहुंच गया. यहां पर 4 हजार 9 सौ 38 मरीज जिंदगी की जंग हार चुके हैं.

ADVERTISEMENT

Previous Post Next Post