कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने कार्यस्थल पर भीड़-भाड़ कम करने और व्यस्त समय में आवाजाही से बचने को लेकर अपने कर्मचारियों के लिए पाली की घोषणा की है । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर ढाई बजे तक की होगी। दूसरी पाली दिन में साढ़े 12 बजे शुरू होगी और शाम में साढ़े पांच तक की होगी । बनर्जी ने कहा, ‘‘जिस तरह कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है, यह चिंता की बात है । मैं लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने का आग्रह करती हूं । ऐसी स्थिति में लोगों की मदद के लिए हमने पाली में काम करने का फैसला किया है। ’’ आदेश बृहस्पतिवार से लागू होगा । बनर्जी ने कोविड-19 महामारी के कारण गंभीर वित्तीय स्थिति को देखते हुए निजी स्कूलों से इस साल शुल्क नहीं बढ़ाने का भी अनुरोध किया ।
ADVERTISEMENT