कोलकाता में कोविड-19 के 170 नए मामले


कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 170 नए मामले सामने आए । स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का सर्वाधिक मामला राजधानी में ही है और यहां संक्रमित लोगों की संख्या 3946 हो गयी है । राजधानी में अबतक 1548 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है । विभाग ने बुलेटिन जारी कर बताया कि राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस से 415 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद संक्रमण के कुल 11,909 मामले हो गए हैं। वहीं इस बीमारी से दस और लोगों की जान चली गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया कि सभी दस मृतक पहले से ही मधुमेह, रक्तचाप और गुर्दे से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे। इन्हे मिला कर राज्य में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 495 हो गई है। बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में 5,386 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने के बाद 534 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।


ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post