सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता पी के कुंजनंदन का 73 साल की उम्र में निधन


सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता और पनूर क्षेत्र समिति के सदस्य पी के कुंजनंदन का गुरुवार को तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया. वे 73 साल के थे.

इन्हें आरएमपी नेता टी पी चंद्रशेखरन हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. इनका काफी लंबे समय से पेट में संक्रमण का इलाज चल रहा था.

इससे पहले बीते दिनों राज्यसभा सदस्य एम.पी. वीरेंद्र कुमार का निधन हो गया था. वे राज्यसभा सांसद के साथ मलयालम अखबार मातृभूमि के मैनेजिंग डायरेक्टर भी थे.

साथ ही एम.पी. वीरेंद्र कुमार समाचार एजेंसी पीटीआई के निदेशक मंडल में भी थे. दिल का दौरा पड़ने से इनका निधन हो गया था. ये 84 साल के थे. एम.पी. वीरेंद्र कुमार भी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे.

वहीं, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आर. वेणुगोपाल का 11 जून को केरल के एर्नाकुलम में अंतिम संस्कार कर दिया गया. वेणुगोपाल का बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात केरल के कोच्चि स्थित संघ के प्रांत कार्यालय पर निधन हो गया था.

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post