Jharkhand: निबंधित मजदूरो को पैंट-शर्ट पहनाएगी हेमंत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्री ने किया योजना का शुभारंभ


झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार निबंधित मजदूरों के लिए पैंट, शर्ट और साड़ी योजना शुरू की है। इसके तहत निबंधित मजदूरों को पैंट, शर्ट और साड़ी प्रदान किए जाएंगे। इसका लाभ पाकुड़ जिले के 29, 017 मजदूरों को मिलेगा। पाकुड़ में सोमवार को झारखंड भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड की ओर से निबंधित कामगारों के लिए पैंट-शर्ट व साड़ी वितरण योजना की शुरुआत हुई। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने 50 कामगारों में इसका वितरण किया। इस दौरान कहा कि निबंधन कराकर ही कामगार दूसरे प्रदेश में जाएं। 

मंत्री ने कहा कि अधिकतर कामगारों का निबंधन नहीं होने से दूसरे प्रदेशों से उनको लाने में सरकार को परेशानी हुई। बावजूद सरकार ने चुनौती स्वीकार की और उन्हें सुरक्षित घर लाई। कोरोना की दस्तक के बाद सरकार को पता चला कि काफी कामगार बाहर फंसे हैं। निबंधन कराने से पता चलेगा कि कितने लोग बाहर गए हैं। जिले में निबंधित 29017 श्रमिकों को सरकार पैंट-शर्ट व साड़ी दे रही है। इनको रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोडमैप तैयार है। केंद्र को भी योजनाओं से संबंधित सुझाव भेजा गया है। गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत करने के लिए सरकार प्रयासरत है। प्रयास है कि झारखंड के मजदूरों को राज्य में ही रोजगार मिले। सर्वे में पता चला कि 64 फीसद कामगार हुनरमंद, 36 फीसद अकुशल हैं।

ADVERTISEMENT

Previous Post Next Post