कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के कमरहट्टी में स्थित सागर दत्त अस्पताल में शुक्रवार को एक हिंजड़े की मौत के बाद भयंकर झमेला हुआ। दर्जनों हिंजड़ों ने अस्पताल में घुसकर ताण्डव मचाया।हालात जब पुलिसकर्मियों से बेकाबू हो गए, तब रैपिड एक्शन पोर्स का उतारा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस अस्पताल में एक थर्ड जेंटर मरीज को सर्दी-खांसी व सांस लेने में तकलीफ होने पर भर्ती किया गया था। अस्पताल के आईसोलेशन सेंटर में उनकी चिकित्सा चल रही थी।
कोविडे टेस्ट किया जा चुका था औऱ रिपोर्ट आना शेष थी।इसी बीच शुक्रवार सबेरे अचानक मरीज की हालत बिगड़ने लगी और अन्ततः मरीज की मौत हो गयी। इसके बाद थर्ड जेंडर की महिलाओं नेअस्पताल पर जमकर गुस्सा उतारा। आईसोलेशन वार्ड के साथ-साथ अस्पताल के अन्य वार्डों में भी भयंकर तोड़फोड़ की। रैफ के आने के बाद स्थिति निय़ंत्रण में आई। पुलिस पहरा दे रही है।बताना प्रासंगिक है कि गुरुवार को यहां डी श्रेणी के 2 कर्मचारियों में कोरोना पाए जाने के बाद 20 डाक्टरों सहित कुल 40 लोगों को क्वारंटीन कर दिय़ा गया था। दोनों संक्रमित कर्मचारी रिश्ते में भाई-बहन हैं।