हावड़ा में कोरोना के तीन मरीज भेजे गये अस्पताल, क्वारंटाइन में 23 लोग डोमुरजला स्टेडियम गये


युवा शक्ति संवाददाता
-----------
हावड़ा : बेंटरा थानांतर्गत नरसिंह दत्ता रोड में कोरोना के दो मरीज मिलने से इलाके के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया। घटना रविवार की है। हावड़ा नगर निगम के कर्मचारियों ने उस इलाके से कोरोना के दो मरीजों सहित 25 लोगों को लेकर गये। जिनमें से एक को उलूबेरिया के संजीवनी तथा एक को सत्यबाला आईडी अस्पताल में भेजा गया। वहीं 23 लोगों को क्वारंटाइन के लिए डोमुरजला स्टेडियम भेज दिया गया। मरीजों के ले जाने के बाद निगम के द्वारा प्रभावित इलाके को सेनेटाइज कर दिया गया। 

उल्लेखनीय है कि हावड़ा को रेड जोन घोषित किेये जाने के बावजूद लोग घर से बाहर निकल जाते हैं जिसके कारण लोगों कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दासनगर थाना इलाके से भी पुलिस ने एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव होने के संदेह में सत्यबाला आईडी अस्पताल लेकर गई है।

ज्ञात हो कि अब तक हावड़ा में 16 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। साथ ही 215 लोगों को क्वारंटाइन के लिए हावड़ा के विभिन्न अस्पतालों व क्वारंटाइन स्थानों में रखा गया है।


Previous Post Next Post