मॉब लिंचिंग में एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल


दुमका/शिकारीपाड़ा (संवाददाता)
--------------
दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत मॉब लिंचिंग का मामला प्रकाश में आया है। घटना काठीकुंड थाना क्षेत्र के झीलिमिली गांव की है। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के निवासी ग्राम ढाका के दुलाल मिर्धा एवं ग्राम द्वार पहाड़ी का सुमन अंसारी ने आज सुबह लगभग 11:00 बजे झीलिमिली गांव से एक बकरी चोरी करके दिगल जंगल में छुपा कर काट दिया था जिसकी सूचना झीलिमिली गांव के ग्रामीणों को मिलने पर ग्रामीणों ने धावा बोलकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ा । और भीड़ ने उनकी जमकर पिटाई की । घटना की सूचना मिलने पर काठीकुंड थाना प्रभारी साकिब तनवीर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों चोरों को भीड़ से निकाल कर सदर अस्पताल दुमका में भर्ती करवाया जहां इलाज के क्रम में सुमन अंसारी की मौत हो गई जबकि दूसरा दुलाल मिर्धा की स्थिति गंभीर है । बताते चलें कि सुमन अंसारी का पूर्व से ही अपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वह चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है। काठीकुंड पुलिस द्वारा दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मॉब लिंचिंग के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post