खाड़ी देशों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए नेवी के युद्धपोत तैयार


नई दिल्ली :पूर्वी और पश्चिमी नौसेना कमान हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि, यह सुनिश्चित हो सके कि जहाज पर इस कोरोना वायरस महामारी का प्रसार न हो।  नेवी वाइस चीफ वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार ने कहा कि इसके लिए एक उचित प्रक्रिया है जिसे एक जहाज को तैनात करने से पहले पालन किया जाता है। हम अपने गार्ड को नीचे नहीं जाने दे सकते। वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टॉफ ने आगे बताया कि खाड़ी देशों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए इंडियन नेवी के 14 युद्धपोत तैयार हैं। इनमें से चार वेस्टर्न नेवल कमांड, चार ईस्टर्न नेवल कमांड और तीन साउदर्न नेवल कमांड के युद्धपोत हैं। 

जानकारी के लिए बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, देश में लगातार कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस वक्त देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 हजार के पार पहुंच गई है।इस  वक्त देश में कोरोना 26167 कोरोना वायरस के एक्टिव मामले हैं। जिनमें से 9950 संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं और  1218 लोगों की जान चली गई है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 2 हफ्तों के लिए बढ़ा दिया है। सरकार ने अब लॉकडाउन की अवधी 17 मई तक कर दी है।
Previous Post Next Post