अलीपुरद्वार में सांसद जॉन बारला व आमडांगा में रोके गये अर्जुन सिंह


कोलकाता : एक ओर जहां बंगाल कोरोना से कहर रहा है वहीं कोरोना को लेकर राज्य में सियासत गरम हो गई है। आज राहत सामग्री वितरित करने अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे अलीपुरद्वार के भाजपा सांसद जॉन बारला को पुलिस ने रोक लिया और उन्हें घर से निकलने नहीं दिया। वहीं बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह को आमडंगा जाने के दौरान पुलिस ने रास्ते मेंं ही रोक दिया है । इस बारे में उन्होंने आज ट्वीट किया।अर्जुन ने ट्वीट किया कि, "अमडंगा के दो भाइयों अरूप और स्वरूप मंडल की एक पुलिस कांस्टेबल संतोष पात्रा ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मैं उनके घर जा रहा था। 

लेकिन पुलिस ने मुझे रास्ते में ही रोक दिया।"भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने घटना निंदा की है।दूसरी तरफ, ममता सरकार की प्रतिक्रियाओं से आहत राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि यह वक्त रियक्शन का नहीं, ऐक्शन का है।बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि वह बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के आमडांगा इलाके में लॉकडाउन के दौरान लोगों का हालचाल जानने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया। अर्जुन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार गंदी राजनीति कर रही है। एक जनप्रतिनिधि को उसके संसदीय क्षेत्र में जाने से रोका जा रहा है, ताकि सरकार की नाकामियां उजागर न हों।

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post