लॉकेट को पुलिस ने उनके क्षेत्र में फिर रोका


हुगली : भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने पुलिस पर एक बार फिर आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें उनके संसदीय क्षेत्र में ही नहीं जाने दे रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें, तेलिनीपाड़ा के हिंसाग्रस्त इलाके में जाने से रोक दिया। पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए कहा कि वे इलाके में नहीं जा सकती। लॉकेट ने बताया कि वह हिंसा से प्रभावित लोगों की मदद करना चाहती हैं। इसलिए उनके बीच जाना चाहती हैं। लेकिन प्रशासन उन्हें बार बार रोक दे रही है। 

इसलिए वे हिंसा से प्रभावित लोगों की मदद नहीं कर पा रही हैं। लॉकेट ने आरोप लगाया कि तेलिनीपाड़ा मामले में प्रशासन पूरी तरह विफल रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी लॉकेट चटर्जी और बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने इलाके में जाने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने उन्हें इलाके में जाने से रोक दिया। लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया पुलिस कमिश्नर डॉक्टर हुमायूं कबीर तृणमूल कांग्रेस के विधायक इंद्रनील सेन से चंदननगर थाने में मुलाकात करते हैं। लेकिन लॉकेट चैटर्जी से बार-बार अनुरोध के बाद भी मुलाकात नहीं करते।

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post