कर्ज लेकर राहत सामग्री बाटेंगे: कुमार राघवेंद्र


प्रदीप उपाध्याय,युवा शक्ति                 
--------------------                         
पटना: भाजयुमो मीडिया प्रभारी सूरज पांडेय ने बताया की भाजयुमो के निवर्तमान प्रदेश महामंत्री कुमार राघवेंद्र ने जरूरतमं-दों की जरूरत पूरी करने के लिए पटना के अशोक राजपथ पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया से कर्ज़ मांगा। इस बाबत पूछने पर कुमार राघवेंद्र ने कहा कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से त्रस्त अपने राष्ट्र एवं समाज के नागरिकों  की मदद के लिए ऋण मांगने आया हूं। जब से लॉक डाउन हुआ है मैं अपने आसपास रहने वाले जरूरतमंदों तक कई चरणों में सुखा राशन, मरीजों को रक्त एवं दवाएं उपलब्ध करवा चुका  हूं। सैकड़ों लोगों तक राहत पहुंचाई जा चुकी है परंतु जरूरतमंदों की कतार समाप्त होने का नाम नहीं ले रही ।समस्याएं सुरसा के मुंह की तरह विकराल होती जा रही हैं ।कुमार राघवेंद्र ने प्रधानमंत्री के उस वक्तव्य की ओर ध्यान दिलाया जिसमें उन्होंने कहा था कि हर व्यक्ति यह सुनिश्चित करें कि उसके आसपास कोई भूखा ना सोए।उन तक राहत सामग्री पहुंचाई जाए परंतु इस पूरी प्रक्रिया में पैसे की जरूरत पड़ती है। कुमार ने आगे बताया कि लॉक डाउन की वजह से उनका निजी व्यापार भी बंद पड़ा है  और जो भी पैसे उनके पास थे उससे उन्होंने लोगों की मदद की ।आगे इस प्रक्रिया को जारी रखने के लिए उन्हें बैंकों से ऋण लेने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नजर नहीं आता। बैंक को कोई परेशानी ना हो इसके लिए वह बैंक को सभी जरूरी कागजात मुहैया कराने को तैयार हैं  । 

एक सवाल के जवाब में कुमार राघवेंद्र ने कहा कि अगर बैंक ऋण नहीं देता है तो वह अपनी मोटरसाइकिल या कोई अन्य कीमती सामान बेचकर मदत एवं सहयोग की प्रक्रिया जारी रखेंगे। मीडिया प्रभारी राहुल आनंद ने समाज के सभी प्रबुद्ध लोगों से आग्रह किया कि जो जहां भी है अपनी क्षमता के हिसाब से अपने आसपास के लोगों की मदद करें। केंद्र एवं राज्य सरकार के कार्य योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार अपने हिस्से का काम कर रही हैं परंतु हमें अपनी जिम्मेवारी से मुंह मोड़ने का कोई हक नहीं ।हम सभी को मिलकर अपना भी महत्वपूर्ण योगदान देना होगा ।इस लड़ाई को जीतने के लिए अपनी भूमिका तलासनी होगी।  वह वक्त जल्द आएगा जब हम सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के ताबूत में आखिरी कील ठोकेंगे।

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post