बांग्लादेश से 169 लोगों को लेकर पहला विमान कोलकाता पहुंचा


कोलकाता : वंदे भारत मिशन के तहत बांग्लादेश से 169 लोगों को लेकर पहला विमान सोमवार को कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरा। इन यात्रियों में 16 मरीज और एक गर्भवती महिला भी शामिल हैं। हवाई अड्डा प्रशासन के अधिकारियों ने बताया, “ढाका से उड़ान भरने वाला विमान दोपहर करीब साढ़े बारह बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा।”उन्होंने बताया, “विमान से उतरने के बाद यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पूरी प्रक्रिया की निगरानी की।’’ 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यात्रियों का स्वागत किया और उड़ान के संचालन हेतु समन्वय के साथ काम करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और पश्चिम बंगाल सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट किया, “पश्चिम बंगाल में पहले विशेष विमान से आने वाले लोगों का स्वागत है। ढाका से 169 भारतीयों को लेकर एआई 0231 कोलकाता पहुंचा। भारत सरकार, एयर इंडिया और पश्चिम बंगाल सरकार के सहयोग के लिए धन्यवाद। ढाका के समूह द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय हैं।”सूत्रों के मुताबिक यात्रियों में 73 छात्र, 45 फंसे पर्यटक, 16 मरीज और एक गर्भवती महिला शामिल थे।

ADVERTISEMENT

Previous Post Next Post