राजस्थान: डिलीवरी के लिए जा रही महिला की गाड़ी हुई खराब, रास्ते में बच्ची को दिया जन्म


जोधपुर शहर के प्रताप नगर और देव नगर इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है. सोमवार शाम को जोधपुर के देव नगर थाना क्षेत्र स्थित आखलिया चौराहे पर एक महिला ने निजी गाड़ी के अंदर ही बच्ची को जन्म दिया.

गर्भवती महिला निजी वाहन में बाड़मेर के नागाणा गांव से जोधपुर के सरकारी अस्पताल में जा रही थी तभी आखलिया चौराहे पर गाड़ी खराब हो गई. काफी देर तक गाड़ी उसी जगह पर खड़ी रही. इस बीच महिला को प्रसव पीड़ा हुई और महिला ने निजी वाहन में ही बच्चे को जन्म दे दिया.

महिला के भाई शैतान सिंह ने बताया कि आखलिया चौराहे पर कर्फ्यू इलाके में तैनात महिला कॉस्टेबल ने गर्भवती बहन का सुरक्षित प्रसव करवाया. आसपास खड़े पुलिस अधिकारी और जवानों ने प्रसव पीड़ा के बारे में सुनते ही निजी वाहन को चारों तरफ से टेंट लगाकर कवर कर लिया.

डीसीपी वेस्ट प्रीति चंद्रा ने बताया कि प्रसव की सूचना मिलते ही देव नगर थाना पुलिस द्वारा डॉक्टर और एंबुलेंस को सूचना दी गई. प्रसव के बाद नवजात बच्ची और उसकी मां को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल भेजा गया. मां और बच्ची दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENT
Previous Post Next Post