देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 45 हजार को पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 45 हजार 380 है, जिसमें से 4 हजार 167 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 60 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.
देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 535 नए मामले सामने आए हैं और 146 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी देश में 80 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 52 हजार 667 हो गया है, जिसमें 1695 की मौत हो चुकी है.
वहीं, तमिलनाडु में कोरोना के कुल कंफर्म केस की संख्या 17 हजार को पार कर गई है और यहां अब तक 118 लोग जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद गुजरात में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब यहां कुल मरीजों की संख्या 14 हजार 460 हो गई है, जिसमें 888 की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में भी कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14 हजार के पार पहुंच गया है. यहां अब तक 276 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. राजस्थान में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7300 है, जिसमें 167 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, मध्य प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 6859 है, जिसमें 300 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में भी कुल कंफर्म केस की संख्या 6532 हो गई है, जिसमें 165 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में मरीजों का आंकड़ा 2730 है, जिसमें 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
ADVERTISEMENT