2200 परिवारों को दी गईं आवश्यक खाद्य सामग्रियां


युवा शक्ति टीम 
-
कोलकाता : शहर के 7, 8, 9 एवं 10 नंबर वार्ड में ब्रजेश झा, ब्रिजेश बागड़ी, ईश्वर दयाल साव एवं सुजीत चटर्जी के नेतृत्व में 25 मार्च से लगभग 2200 परिवारों में आवश्यक भोजन सामग्री पंहुचाई गई। शैलेश कुमार बागड़ी की तरफ से यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक  जरूरतमंद परिवारों को मदद पंहुचाने का कार्य चलता रहेगा।

सेवा कार्य को सफल बनाने में कौशिक, बप्पा, बूम्बा, विक्की, राजा, मनीष झां, रितेश, तनमय, संतोष सिंह, सपन दा, विश्वजीत, गोपाल, देबू, अमित, राजकुमार, प्रीतम, पवन, सौभिक, रतन, मोना, संजीव, जयंत, रामजनम, बिल्टू सक्रिय हैं।

सेवा कार्य निरंतर चलाने हेतु

श्रीमोहन राठी, दिनेश अग्रवाल(बंजारन), शंकर झां, मनमोहन चौधरी, मन्नालाल बुचासिया, कांति बजाज, महेश बागड़ी, आनंद मूंधड़ा, बिमल डागा, विजय सुरेका, विजय सोनी, अमित चौधरी(बंटी), निखिल, पार्थ, हिमांशु, निकुंज, सौरभ ने विशेष सहयोग प्रदान किया
Previous Post Next Post