रामेश्वर मालिया लेन में एक और कोरोना संदिग्ध की मौत


युवा शक्ति टीम 
-
हावड़ा : हावड़ा थानांतर्गत रामेश्वर मालिया लेन में कोरोना संदिग्ध एक और व्यक्ति की मौत हो गई. उसकी उम्र 55 वर्ष बतायी जाती है. उलूबेरिया के संजीवनी अस्पताल में यह व्यक्ति पिछले सात दिनों से भर्ती था. उल्लेखनीय है कि 16 अप्रैल को रामेश्वर मालिया लेन में एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. जैसा कि उसकी चिकित्सा करनेवाले चिकित्सक ने अपने पैड में था. 

बाद में हावड़ा के स्वास्थ विभाग द्वारा जब इसकी जांच करायी गयी तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला. जिसके बाद उस परिवार को दो महिलाओं सहित पांच लोगों को संजीवीनी अस्पताल ले जाया गया था. जहां गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि समाचार लिखे जाने तक हावड़ा जिला मुख्य स्वास्थ अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की थी।  
Previous Post Next Post