हावड़ा स्टेशन में जीआरपीएस ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन


युवा शक्ति टीम 
-
हावड़ा : एक ओर जब पूरे राज्य में लॉक डाउन के कारण लोग घर से नहीं निकल रहे हैं और जिसके कारण राज्य में कहीं भी कोई आयोजन नहीं किया जा रहा है। यहां तक कि रक्तदान शिविर करने से भी लोग डर रहे हैं।  वहीं दूसरी ओर हावड़ा स्टेशन में जीआरपीएस ने रक्तदान शिविर का आयोजन एक मिशाल पेश की है। गुरुवार को हावड़ा स्टेशन के बड़ी घड़ी के सामने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें विशेष रूप से आईजीपी रेल बासब दास गुप्ता उपस्थित हुए थे। उन्होंने रक्तदान कर रहे जीआरपी कर्मचारियों का हौंसला बढ़ाया।

वहीं एसआरपी के. कानन ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट से देश जूझ रहा है। इस दशा में अस्पतालों में भी रक्त की भारी कमी दिखायी दे रही है। अस्पतालों में रक्त के संकट को दूर करने के लिए हावड़ा जीआरपीएस ने रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया था। इस शिविर में 30 जवानों ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि हावड़ा जीआरपी की तेरह यूनिट है। जो समय- समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी।
Previous Post Next Post