महानगर में जरूरतमंदों में बांटी गई खाद्य सामग्रीयां


युवा शक्ति टीम 
-
कोलकाता :शहर की सुप्रचित सामाजिक सेवा संस्था प्रेम मिलन (कोलकाता)कोरोना की वजह से चल रहे लॉकडाउन के कारण रोजी - रोटी के अभावग्रस्त लोगों के लिए गत 7 दिनों से सेवा में जुटी हुई हैं,इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज  कोलकाता मुनिसिपल कॉर्पोरेशन के 45 नंबर वार्ड के अन्तर्गत डलहौजी, ओल्ड पोस्ट्ट ऑफिस स्ट्रीट,इंडियन एक्सचेंज पैलेस आदि विभिन्न इलाकों में करीब पांच सौ परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण सचिव चंद्रकांत  सराफ के देखरेख दी गई। कोलकाता मुनिसिपाल कॉर्पोरेशन  के वार्ड 45 के पार्षद संतोष पाठक ने कहा कि कोरोना वेष्विक महामारी से पूरी दुनिया के लोग जूझ रहे हैं।इस महामारी की वजह से कई  गरीब लोगों को खाना नसीब नहीं हो पा रहा है। इसीलिए उन लोगों के प्रति हमारा दायितव है खाना पहुंचाना।

इसी क्रम में वार्ड नं 20 के पार्षद विजय उपाध्याय के नेतृत्व में काशी दत्ता स्ट्रीट, बी . के पाल एवेन्यू  में भी खाद्य सामाग्री का वितरण किया गया। पार्षद विजय उपाध्याय ने संस्था द्वारा  किए जा रहे सेवाकर्यो की तारीफ की।   युवा नेता व समाजसेवी महेश शर्मा ने कहा कि इस महामारी के वक़्त प्रेम मिलन (कोलकाता) जो सेवा कर रहा है तारीफ के काबिल है। वह  सचिव चंद्रकांत सराफ ने कहा कि  300 परिवारों को  5 किलो चावल,1किलो दाल,2 किलो आलू, 5 पैकेट सोयाबीन,  मिर्च मसाला,  आदि उपलब्ध करवाया गया। इस अवसर पर भोला यादव,पंकज सोनकर, हरिप्रकाश सोनी, विकाश सराफ,विशाल सराफ ,मनोज जायसवाल,दीपक लाटा,दीपक बंसल, आकाश अग्रवाल, निदीश अग्रवाल,अशोक शर्मा आदि उपस्थित थे।
Previous Post Next Post