गुजरात: 14 दिन से होम क्वारनटीन में था शख्स, फांसी लगाकर दी जान


देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इस दौरान लोगों को क्वारनटीन भी किया जा रहा है. हालांकि कोरोना वायरस के संकट के बीच गुजरात के बनासकांठा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है.

बनासकांठा में एक शख्स ने होम क्वारनटीन के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के संकट के चलते मृतक पिछले 14 दिनों से होम क्वारंटीन में था और शुक्रवार को उसने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.

20 मार्च से मृतक को होम क्वारनटीन किया गया था. मृतक के 14 दिन का क्वारनटीन शुक्रवार 3 अप्रैल को ही खत्म हो रहा था. हालांकि शुक्रवार को ही उसने आत्महत्या का कदम उठा लिया. आत्महत्या करने के पीछे मानसिक तनाव को वजह बताया जा रहा है.

कोरोना के कितने मामले?

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. अब तक देश में कोरोना वायरस के 2500 से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं. वहीं गुजरात में अब तक करीब 100 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

Previous Post Next Post