अब सोशल डिस्टेंस ने फासले तय कर दिए, दुकानों के बाहर पुलिस ने खींची लक्ष्मण रेखा


हावड़ा: कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर दुकानों के बाहर जुटने वाली ग्राहकों की भीड़ को कम करने के लिए हावड़ा सिटी पुलिस ने नायाब तरीका अपनाते हुए विशेष अभियान चलाकर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लक्ष्मण रेखा खींची. बुधवार को हावड़ा शहर सहित विभिन्न बाजारों व अन्य स्थानों पर प्रमुख दुकानों के बाहर पुलिस ने लक्ष्मण रेखा खींचकर  ग्राहकों के बीच फासले तय कर दिए. हावड़ा शहर के अलावा, कदमतला, काली बाबू बाजार, सलकिया सहित प्रमुख बाजारों  व अन्य इलाकों में पुलिस ने इस दिन विशेष अभियान चलाया. इस दौरान दवा दुकानों एवं किराना स्टोर की दुकानों के बाहर भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सामान खरीदने के लिए एक-एक मीटर से ज्यादा की दूरी पर लक्ष्मण रेखा के रुप में गोल-गोल रेखा खींच कर नंबर डाल दिए. ताकि लोग दूर-दूर खड़े होकर सामान ले सकें जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

 ‌इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में लोग बिना जरूरत के घरों से बाहर कम निकले, हम इसकी पूरी कोशिश कर रहे हैं. इलाके में जितने भी रोजमर्रा की जरूरतों की दुकान जो खुली हुई हैं उनके बाहर गोल रेखा खींच दी गयी है. इस रेखा के भीतर ग्राहकों को खड़ा होकर सामान लेने के लिए कहा जा रहा है. प्रत्येक ग्राहक के बीच कम से कम डेढ़ से तीन मीटर की दूरी पर गोल रेखा बनाई गई है जिससे वे एक दूसरे से ज्यादा नजदीक से स्पर्श में ना आये. इसका पालन नहीं करने वालों पर सख्ती से निपटा जा रहा है। ज्ञात हो कि मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संवाददाता सम्मेलन कर लोगों से आवेदन किया था कि वे दुकानों के बाहर एक साथ भीड़ ना लगायें, एक दूसरे के साथ दूरी बनाकर खड़ा रहें. ऐसा नहीं करनेवालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी. बुधवार को भी इस तरह की भीड़ दुकानों के बाहर इकट्ठा होते देख पुलिस ने इस तरह का कदम उठाया.
Previous Post Next Post