गोलबाड़ी ट्रैफिक ओसी ने गर्भवती महिला को पहुँचाया अस्पताल


हावड़ा : कोरोना वायरस के आतंक से निजात पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा मंगलवार की रात को की. जिसके बाद से बुधवार को पूरे हावड़ा में मरघट सा सन्नाटा था. यहाँ तक की किसी रोगी को अस्पताल भी अगर जाना हो तो एम्बुलेंस खोजे नहीं मिल रहे थे. ऐसे में उत्तर हावड़ा के गोलाबाड़ी थाना इलाके में एक महिला को प्रसव वेदना हुई.उसके परिजन महिला को रिक्शा में लेकर सलकिया चौराहे पर वाहन के लिए खड़े थे. प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती महिला की मदद के लिए कोई एम्बुलेंस नहीं पहुंची और न ही कोई अन्य साधन की व्यवस्था हो सकी. यहाँ तक कि बार बार एम्बुलेंस के लिए फोन करने पर भी कहीं से कोई एम्बुलेंस जाने के लिए तैयार नहीं हो रहा था. तभी गोलबाड़ी ट्रैफिक के ओसी सपन हालदार की नजर महिला पर पड़ी. बिना देर किये ओसी सपन हालदार ने किरण एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई और खुद उस महिला को लेकर कोलकाता स्थित मातृमंगल अस्पताल पहुंचे. गोलाबाड़ी ट्रैफिक के ओसी सपन हालदार की इस कार्य के लिए सर्वत्र प्रशंसा हो रही है.
Previous Post Next Post