जूटमिल श्रमिकों को नहीं मिला वेतन, किया प्रदर्शन भूखों मरने की नौबत


हावड़ा : बाली के महादेव जूटमिल एण्ड इंडस्ट्रीज में काम करनेवाले सैकड़ों श्रमिकों के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है। उन्हें कई सप्ताह से वेतन नहीं मिला है। सोमवार को जब वे वेतन लेने के लिए मिल के अन्दर गये तो उन्हें वेतन नहीं दिया गया। इस बात से नाराज श्रमिकों ने मिल के गेट के सामने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि मिल प्रशासन जल्द से जल्द उन्हें वेतन देने की व्यवस्था करे। मिल के श्रमिक पार्थ दास का आरोप है कि मिल प्रशासन श्रमिकों को 1500 रुपये दे रही है जबकि हमारी मांग है कि हमारा जो वेतन होता है उसे पूरा का पूरा दिया जाय। अगर हमें वेतन नहीं मिला तो हम भूखों मर जायेंगे। श्रमिक शेख हबीब का आरोप है कि लॉक डाउन कब तक चलेगा किसी को पता नहीं, इसलिए मिल मालिक हमारे पूरा वेतन दे दें। 

इस मुद्दे पर बात करने पर महादेव जूट मिल के कोषाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद द्विवेदी का कहना है कि बाहर कोई प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है बल्कि वे अडवांस लेने आए हैं। उन्हें 1500 रुपये बतौर अडवांस दिया जा रहा है लेकिन वे लेने से मना कर रहे हैं। श्रमिक कुल वेतन की मांग कर रहे हैं। हमने इस बारे में मिल मालिक को अवगत करा दिया है।
Previous Post Next Post