लॉकडाउन के कारण श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में 27 मार्च तक श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद


चैत्र नवरात्र पर मंदिर में प्रज्ज्वलित होंगे सैकड़ों अखण्ड दीप
हावड़ा । पूर्वी भारत में श्याम भक्तों के महातीर्थ के रुप में परिणित ‘श्री श्याम मंदिर  घुसुड़ीधाम’ में कोरोना के निरंतर बढ़ते प्रकोप के कारण सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन को देखते हुए आज शाम से मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश पूर्ण रुप से बंद कर दिया गया . मंदिर के प्रबंध न्यासी श्री बिनोद टिबड़ेवाल ने सर्वश्री नवल सुल्तानिया, सुरेन्द्र अग्रवाल, किशन कासुका, कपिल अग्रवाल, वरुन अग्रवाल सहित मंदिर के अन्य पदाधिकारियों के साथ वर्तमान परिस्थिति पर व्यापक विचार-विमर्श के बाद लिए गये इस निर्णय से अवगत कराते हुए बताया कि फिलहाल 27 मार्च तक मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगायी गई है लेकिन इस अवधि में मंदिर के भीतर पुजारियों द्वारा यथासमय विधिवत पूजा-अर्चना होगी . उन्होंने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में चैत्र नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं के सहयोग से प्रज्जवलित होने वाले सैकड़ों अखण्ड दीपक इस बार भी प्रज्जवलित होंगे और इनको मंदिर पुजारीगण प्रथम नवरात्र अर्थात 25 मार्च की सुबह माँ भगवती की आराधना के साथ प्रज्जवलित करेंगे जो रामनवमी के दिन तक अनवरत जलते रहेंगे . उल्लेखनीय है कि गत् 17 मार्च को सरकारी निर्देश के पश्‍चात मंदिर में भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए श्रद्धालुओं के लिए केवल दर्शन सेवा जारी रखी गई थी और कोरोना से बचाव के लिए श्रद्धालुओं व पुजारियों के लिए सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध किये गये थे . मंदिर के मिडिया प्रभारी सुरेश कुमार भ्ाुवालका ने बताया कि जटिल होती परिस्थिति में सरकार के दिशा-निर्देशों का पूर्णत: पालन करते हुए आज मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी पूर्ण रोक अगले सरकारी आदेशानुसार क्रियान्वित होगी . मंदिर के सोशल मिडिया प्रमुख श्री देवेन्द्र कासुका के मुताबिक सैकड़ों नियमित भक्तों की भावना को ध्यान में रखते हुए बाबा श्याम के नित्य श्रृंगार दर्शन व आरती मंदिर की अधिकृत फेसबुक पर यथासंभव उपलब्ध करवायी जायेगी.
Previous Post Next Post