सलमान खान के भतीजे अब्दुल्लाह खान का मुम्बई के लीलावती अस्पताल में निधन


सलमान खान के भतीजे अब्दुल्लाह खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में सोमवार की रात को निधन हो गया है. वह 38 साल के थे. हालांकि, उनकी मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, मगर एक पारिवारिक सूत्र के मुताबिक, उनका निधन दिल से संबंधित बीमारी के चलते हुआ है.

लमान खान रिश्ते में अब्दुल्लाह खान के चाचा लगते हैं. यानी अब्दुल्लाह, सलमान खान की बुआ के बेटे के बेटे थे. पारिवारिक सूत्र के मुताबिक, वे लगभग 10 साल पहले मुंबई में शिफ्ट हो  गए .

इंदौर निवासी और सलमान के पिता सलीम खान के चचेरे भाई मतीन खान से संपर्क किया तो उन्होंने कहा, "अब्दुल्लाह खान को बॉडी बिल्डिंग का बेहद शौक था. यूं तो वो बेहद हट्टे-कट्टे थे, मगर उन्हें डायबिटीज की शिकायत थी. दो दिन पहले उन्हें असहज महसूस हुआ तो वो खुद ही जाकर अंधेरी स्थित धीरूभाई कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती हो गये थे, मगर जब सलमान खान को इस बात का पता चला तो उन्होंने अब्दुल्लाह को धीरूभाई कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल से निकालकर बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया था."
Previous Post Next Post