केरल से हावड़ा पहुंचा 320 यात्रियों का जत्था, हावड़ा स्टेशन में रेल यात्रियों को कराया भोजन


हावड़ा : हावड़ा स्टेशन के बाहर केरल से आए लगभग 320 यात्रियों को मंगलवार को रेलवे की ओर से उन्हें नास्ता-चाय और भोजन आदि वितरण किया गया. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये सभी यात्री केरल से आये थे और उन सभी को आसाम के विभिन्न जिलों में जाना था. सोमवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे के सांतरागाछी स्टेशन पर ये सभी यात्री उतरे थे. इसके बाद सड़क के रास्ते ये सभी मंगलवार सुबह हावड़ा स्टेशन पहुंचे. ये यात्री सांतरागाछी स्टेशन पर उतरे तो उन्हें बताया गया कि राज्य सरकार के बसों द्वारा उन्हें उनके गणतव्य स्थलों तक छोड़ा जायेगा.  यात्रियों ने बताया कि उनके पास जो थोड़े बहुत पैसे थे, वे रास्ते में ही खत्म हो गये। किसी तरह वे हावड़ा स्टेशन पहुंचे. किसी-किसी यात्री को तो रात को भोजन भी नसीब नहीं हुआ था. 

रेलवे ने कराया नास्ता:

12 बजे के लगभग सभी 320 यात्रियों के लिए चाय- नास्ता और भोजन की व्यवस्था की गई. रेलवे के अधिकारियों ने केरल से आए यात्रियों को बिस्कुट-चाय नास्ता दिया. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे की ओर से खाने पीने की व्यवस्था कराई गई है। राज्य सरकार इन यात्रियों को बस के द्वारा गुवाहाटी भेजने की व्यवस्था कर रही है.
Previous Post Next Post