कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी तबीयत को लेकर अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. बीते दिन शनिवार को वो बजट सत्र में भी शामिल नहीं हुईं. सोनिया गांधी पिछले कुछ साल से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान हैं.
#UPDATE Delhi: Congress interim president Sonia Gandhi is admitted to the hospital for a routine check-up. https://t.co/VVQNj3i2FZ— ANI (@ANI) February 2, 2020
तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण वो राजनीति में भी कम सक्रिय रहती हैं. अभी दिल्ली में विधानसभा चुनाव है, ऐसे में सोनिया गांधी चुनावी रैलियों में नजर नहीं आईं. सोनिया गांधी नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंची हैं, जहां डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद छोड़ दिया था. इसके बाद सोनिया गांधी को एक बार फिर पार्टी की बागडोर संभालनी पड़ी. लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के कुछ ही महीने बाद कांग्रेस कार्यसमिति ने सोनिया गांधी को नया कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष चुना.
सोनिया गांधी विदेश में भी इलाज करवा चुकी हैं. 2017 में सोनिया गांधी हेल्थ चेकअप के नाम पर बिना किसी को बताए विदेश चली गई थीं. तब बताया गया कि वो अमेरिका में हैं और उनका इलाज चल रहा है.