पाकिस्तान में सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश और अन्य पड़ोसी देशों के खिलाफ भी साजिश रजी जाती है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बयान से तो कुछ यही जाहिर हो रहा है.
शेख हसीना का कहना है कि पाकिस्तानी कब्जे वाली ताकतों के सहयोगी और जो लोग अभी तक पाकिस्तान से प्यार करते हैं, वे बांग्लादेश की कड़ी मेहनत से मिली आजादी को खत्म करने और देश को विफल स्थिति में बदलने के लिए तैयार हैं. लेकिन हम उनकी साजिशों को सफल नहीं होने देंगे.