राफेल व अयोध्‍या जैसे कई अहम मामलों की शुरू हो रही सुनवाई


सुप्रीम कोर्ट छह हफ्ते के ग्रीष्‍मावकाश के बाद आज खुल रहा है. दोबारा काम-काज शुरू होते ही कोर्ट में काफी अहम मामलों की सुनवाई की जाएगी. अयोध्‍या विवाद, राफेल समीक्षा याचिकाओं और राहुल के खिलाफ अवमानना मामला शामिल है. मुख्‍य न्‍यायाधीश जस्‍टिस रंजन गोगोई की अध्‍यक्षता में 31 जजों के साथ सुप्रीम कोर्ट राफेल मामले में समीक्षा याचिका में अपना फैसला सुनाने वाली है. 

इन याचिकाओं में एक याचिका पूर्व केंद्रीय मंत्रियों यशवंत सिन्‍हा और अरुण शौरी की है. इस याचिका में फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद को चुनौती दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने इस सभी याचिकाओं को 14 दिसंबर, 2018 को खारिज कर दिया था.

साथ ही तीन जजों वाली एक बेंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 'चौकीदार चोर है टिप्पणी में सुप्रीम कोर्ट का गलत हवाला देने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी की ओर से दायर अवमानना याचिका पर भी सुनवाई करेगी. हालांकि राहुल गांधी इस मामले में माफी मांग चुके हैं और अवमानना की कार्रवाई बंद करने का आग्रह किया है.

Previous Post Next Post