रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को राज्यसभा में बताया कि पाकिस्तान ने पिछले छह महीने में 1,248 बार नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय वायुसेना के एएन-32 विमान पूरी तरह उड़ान योग्य हैं. पिछले दिनों अरुणाचल प्रदेश में एक एएन-32 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से इन पर सवाल उठाए जा रहे थे.
भाजपा सदस्य विजय पाल सिंह तोमर के सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से जनवरी में 203, फरवरी में 215, मार्च में 267, अप्रैल में 234, मई में 221 और जून में संघर्ष विराम उल्लंघन की 108 घटनाएं हुईं. इन घटनाओं में सेना के चार जवान शहीद हुए हैं.
रक्षा मंत्री ने कहा कि जब भी संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं होती है तो भारतीय सेना उसका उचित जवाब देती है. इसके अलावा हॉटलाइन, फ्लैग मीटिंग और डीजीएमओ वार्ता जैसे स्थापित तंत्र के अलावा कूटनीतिक माध्यमों से भी पाकिस्तान के समक्ष इस मसले को उठाया जाता है.