भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यदि स्थिति नहीं बदली, तो भविष्य में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग करेंगे. श्री विजयवर्गीय ने संदेशखाली में भाजपा समर्थकों की हत्या पर चिंता जताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद राज्य के विभिन्न इलाकों में भाजपा समर्थकों पर हमले हो रहे हैं. उनके घरों को जलाया जा रहा है.
संदेशखाली में भाजपा समर्थकों की हत्या कर दी गयी. उनके शव को उनके परिजन कोलकाता लाना चाहते थे, लेकिन इसकी अनुमति नहीं दी गयी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की स्थिति बहुत ही गंभीर हो रही है. जिस तरह से प्रत्येक दिन हिंसा की घटनाएं घट रही हैं, वह चिंता का विषय है. यदि यही स्थिति बनी रही, तो वे लोग राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करने के लिए बाध्य होंगे.