शशांक मनोहर ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा


नई दिल्ली: शशांक मनोहर ने बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के सात महीने बाद मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कार्यकाल जून 2016 तक था। वे आईसीसी के चेयरमैन भी थे। लेकिन अब यह पद भी खाली हो गया है। 

शशांक मनोहर पिछले साल जगमोहन डालमिया के निधन के बाद सितंबर में बीसीसीआई अध्यक्ष बने थे। उनके कार्यकाल के दौरान बोर्ड पर इस बात का लगातार दबाव रहा कि वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त लोढ़ा पैनल की सुधार संबंधी सिफारिशों को लागू करे। 

हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। इस बीच, शशांक ने इस्तीफा दे दिया। बीसीसीआई को अब नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए विशेष आम सभा (एसजीएम) की बैठक 15 दिन के अंदर बुलानी होगी। अनुराग ठाकुर इस पद के सबसे बड़े दावेदार हैं। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला भी रेस में हैं। 

आईसीसी का स्वतंत्र चेयरमैन बनना तय : इस इस्तीफे के साथ ही शशांक का आईसीसी का पहला स्वतंत्र चेयरमैन बनना तय हो गया है। आईसीसी के नए बदलावों के मुताबिक, अब चेयरमैन किसी क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधि नहीं होंगे। शशांक ने इसीलिए आईसीसी में बीसीसीआई के प्रतिनिधि के पद से भी इस्तीफा दिया है।
Previous Post Next Post