बिहारः चुनाव से पहले सिलेंडर-केन बम बरामद, सुऱक्षा कड़ी


बांकेबाजार। चुनाव से महज चौबीस घंटे पहले इलाके में मिले सिलेंडर बम से इलाके में सनसनी है। पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की कड़ी चौकसी के कारण बम को डिफ्यूज कर दिया गया। शेरघाटी-इमामगंज स्टेट हाइवे 69 पर रौशनगंज थाना क्षेत्र के कोयरी बिगहा एवं चौगाई गांव के बीच सड़क पर पुलिया के पास 10 किलोग्राम का एक शक्तिशाली सिलेंडर बम बरामद किया गया।

गुरुवार की सुबह ग्रामीण जब अपनी खेत में लगी फसल देखने गए, तो पुलिया के पास इलेक्ट्रिक वायर देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाते ही बम वाली जगह पर शेरघाटी डीएसपी उपेन्द्र प्रसाद, रौशनगंज थानाध्यक्ष उतम कुमार, बांकेबाजार थानाध्यक्ष अशोक चौधरी, लुटुआ सीआरपीएफ के कंपनी कमाडर अविनाश राय, कोबरा 205 बटालियन के सहायक कमांडेंट गुरफान अहमद मौके पर पहुंचे। सीआरपीएफ के लुटुआ कैम्प के बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते के इंस्पेक्टर कामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने बम को डिफ्यूज किया।
Previous Post Next Post