कोलकाता : चिटफंड कंपनी रोजवैली से जुडे आर्थिक अनियमितता की जांच में जुटी सीबीआई ने एक तृणमूल नेता के घर की तलाशी ली। कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार तारक चटर्जी के घर में सीबीआई अधिकारियों ने तलाशी अभियान चलाया। तारक चटर्जी कोलकाता के २६ नंबर वार्ड से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। सूत्रों के अनुसार रोजवैली मामले में सीबीआई को अनिल सामंत नामक एक शख्स की तलाश है। अनिल सामंत तारक चटर्जी के घर में किरायेदार के तौर पर रहता था। सीबीआई ने उसी की खोज में तारक चटर्जी के घर की तलाशी ली। सीबीआई सूत्रों के अनुसार तलाशी अभियान के दौरान तारक चटर्जी के घर से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए। दूसरी तरफ तारक चटर्जी का कहना है कि अनिल सामंत लगभग ३० साल पहले उनके घर में किरायेदार के तौर पर रहता था।
चिटफंड मामला : तृणमूल नेता के घर सीबीआई ने चलाया तलाशी अभियान
yuvashakti
0