Happy New Year 2026 : नए साल का शानदार स्वागत, हर तरफ उल्लास, पीएम मोदी ने दी बधाई


Happy New Year 2026 : खट्टी-मिठी यादों के साथ साल 2025 समाप्त हो गया और भारत में रात 12 बजते ही हर ओर नववर्ष 2026 का जश्‍न चरम पर पहुंच गया. कई जगहों पर आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा, पटाखों की गूंज ने रात को दिन बना दिया. सड़कों पर भीड़, क्लबों में संगीत की धुन और घरों में हंसी की गूंज के साथ हर जगह सिर्फ जश्न का आलम था. लोग एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं. यह सिर्फ एक तारीख का बदलना नहीं, बल्कि उम्मीदों का नया सूरज है, सपनों की नई उड़ान है. हर चेहरे पर मुस्कान, हर दिल में एक नई कहानी लिखने का जोश है. रात के अंधेरे में जगमगाती रोशनी हमें याद दिलाती है कि हर अंत एक नई शुरुआत है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नए साल की बधाई दी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नए साल की बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- नव वर्ष के उल्लासपूर्ण अवसर पर, मैं देश और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. साथ ही अपने संदेश में एक पोस्टर भी साझा किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी नव वर्ष की बधाई
पीएम मोदी ने नववर्ष की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- आप सभी को 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं! आगामी वर्ष आपके लिए अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए, आपके प्रयासों में सफलता और आपके सभी कार्यों में पूर्णता प्रदान करे. हमारे समाज में शांति और सुख के लिए प्रार्थना.

Post a Comment

Previous Post Next Post