पश्चिम बंगाल : विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए उच्चस्तरीय बैठक


कोलकाता: अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाई है। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मुख्य सचिव मनोज पंत राज्य सचिवालय में जिलाधिकारियों के साथ इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। दूरस्थ जिलों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में चुनावी ढांचे को मजबूत करने तथा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की उपलब्धता और उनकी तैयारियों पर विशेष जोर दिया जाएगा। इसी क्रम में शुक्रवार को न्यूटाउन में ईवीएम पर एक कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी।

वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश भारती, जिन्हें राज्य में चुनावी गतिविधियों की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है, कार्यशाला में राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय के प्रतिनिधिमंडल के साथ उपस्थित रहेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि कार्यशाला में राज्य के 24 जिला निर्वाचन अधिकारियों की भी उपस्थिति रहेगी।

अधिकारी के अनुसार चर्चा का केंद्र तकनीकी तैयारियों, ईवीएम परीक्षण प्रक्रियाओं और विभिन्न सुरक्षा संबंधी पहलुओं पर रहेगा ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारु रह सके। इस बीच आधिकारिक आंकडों के अनुसार, मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अब तक राज्य में 7.64 करोड प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कुल 7.66 करोड मतदाता हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post